तीन लाख का इनामी नक्सली सहित दो नक्सली गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 3 अगस्त 2024 बिहार के औरंगाबाद पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान मे बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने तीन लाख के इनामी नक्सली सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बेला खैरा गांव मे छुपे हुए हैं जिसके बाद एसएसबी 29 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र सिंह और माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर बेला खैरा गांव मे लूटन सिंह की घर की घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई जहां भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर सहित एक अन्य नक्सली को गिरफ्तार किया गया। वहीं छापेमारी के दौरान एक देसी कट्टा,13 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़े गए नक्सली की पहचान माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह और बेला खैरा गांव निवासी विजय पासवान के रुप में किया गया है पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नक्सली राजेन्द्र सिंह पर बिहार सहित झारखंड के कई थानों मे 21 मामले दर्ज है वहीं विजय पासवान पर माली थाना मे अपराधिक मामला दर्ज है।पकड़े गए नक्सलियों को आवश्यक कारवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।पूरी कारवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम और 29वीं वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देशन मे की गई।