समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
कपसेठी थाना क्षेत्र के लखनसेनपुर बनकट गांव निवासी शैलेश सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह ने कपसेठी पुलिस को तहरीर दिया है। कि मंगलवार को सुबह हमारी आराजी नंबर 256 तथा 295 पर जगदीश सिंह पुत्र स्वर्गीय माता गुलाम सिंह, गिरधारी सिंह ,माता प्रसाद सिंह, सुनील सिंह तथा दो निवासी नहवानीपुर अन्य लोग जमीन कब्जा कर रहे थे। तभी हम प्रार्थी वहां पहुंचे तो उपरोक्त विपक्षियों ने हमें गाली गलौज देते हुए लाठी– डंडे से मारपीट करने लगे। वही दूसरी पक्ष के जगदीश नारायण सिंह ने कपसेठी पुलिस को तहरीर दिया है कि मैं अपने पुत्र माता प्रसाद सिंह गिरधर सिंह रंगनाथ सिंह सुनील सिंह अपने जमीन पर साफ सफाई कर रहे थे। की विपक्षी ऋतिकेश सिंह शैलेश सिंह गोलू सिंह राजू सिंह आकर हम लोगों को गाली गलौज देते हुए मारने पीटने लगे और कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। उपरोक्त दोनों पक्षों से पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।