अररिया।
पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के अंगीभूत इकाई अररिया कॉलेज, अररिया के दो प्राध्यापकों को प्रोफेसर पद में प्रोन्नति दिया गया है। विश्वविद्यालय पत्रांक – पी.यू.पी. (ई.एस.टी.टी.) आर/24-403 , दिनांक – 05/04/2024 के आलोक में डॉ.अशोक पाठक , दर्शनशास्त्र विभाग को दिनांक -27/06/2020 से तथा डॉ. अब्दुश सलाम, अर्थशास्त्र विभाग को दिनांक -13/08/2020 से प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि अररिया कॉलेज के पचास साल के इतिहास में एक भी प्रोफेसर नियुक्त नहीं हुए। दो प्राध्यापकों के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति होने से कॉलेज परिवार में खुशी व्याप्त है। क्योंकि प्रोफेसर के पद पर शिक्षक नियुक्त होने से नैक कराने में सुविधा होगी। इसके अलावे तीन अन्य प्राध्यापक अमित कुमार, मैथिली, डॉ. नोमान हैदर, राजनीतिशास्त्र तथा डॉ. बृजकिशोर राम, इतिहास का सहायक प्रध्यापक से सीनियर स्केल में प्रोन्नति दिया गया है।