गौवध में वांछित चल रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया

दैनिक समाज जागरण

जिला प्रभारी शमीम सिद्दीकी

जनपद बिजनौर

नजीबाबाद में गौवध में फरार चल रहे दो युवकों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताते चलें कि पूर्व में वादी पीयूष पुत्र संजय निवासी ग्राम सिकन्दरपुर बसी थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर ने थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी कि ग्राम सिकन्दरपुर बसी में खमानी की झोड़ी में पानी में पशु के अवशेष दिखाई दिये, जिन्हे बाहर निकालकर देखा तो उक्त अवशेष गोवंशीय पशु के थे । इस सम्बंध में थाना नजीबाबाद पर मु०अ०सं० 527/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। कुछ दिन पहले नजीबाबाद पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अभियुक्त नौशाद पुत्र कालू उर्फ कल्लू कुरैशी निवासी ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को पुलिस मुठभेड में अवैध शस्त्र, पशु काटने के उपकरण आदि सहित गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में फरार चल रहे दो युवकों को नजीबाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरिफ पुत्र शमीम लंगडा, नदीम पुत्र बुन्दू निवासीगण ग्राम अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया और आगे की विधिक कार्यवाही
प्रचलित है।