उदयपुर थाने की पुलिस ने फरियादी पर ही संगीन धाराओं में दर्ज किया मुकदमासमाज जागरणविश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिले के थाना उदयपुर पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा प्रकाश में आया है। उदयपुर पुलिस ने थाने फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित पर ही दबंगो की तरफ से संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक उदयपुर थाना क्षेत्र के गांव ननौती निवासी संजय सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह पानी पीने के लिए घर में नल लगवाया है और दरवाजे पर कुंआ भी है। पीड़ित के नल व कुंआ के बगल में ही विपक्षी अरविंद सिंह पुत्र रामसजीवन सिंह समरसेबिल का बोर करवा लिया है।करीब एक माह हो गए हैं विपक्षी अरविंद सिंह रातो-दिन समरसेबिल चलाए रहता है,जिसके चलते पीड़ित के नल व कुएं का पानी सूख गया है। पीड़ित ने बताया कि नल व कुएं में पानी ना होने से हम लोगों को व जानवरों को पीने के पानी के लिए समस्या खड़ी हो गई है।
इसी बात को लेकर पीड़ित ने जब विपक्षी अरविंद सिंह को समझाया कि अब पानी साफ हो गया है जरूरत भर चलाया कीजिए।इसी बात की रंजिश मानकर विपक्षी अरविंद सिंह नशे की हालत में दरवाजे आए और गाली गलौज करते हुए पीड़ित के साथ मारपीट तथा पीड़ित पर पथराव कर दिया है,जिसमें पीड़ित के परिवारजनों को पत्थर लगने से शरीर के विभिन्न अंगों मे गंभीर चोटें आई हैं।दबंग के विरुद्ध इसी मामले की लिखित शिकायत लेकर पीड़ित जब उदयपुर थाने पहुंचा तो उदयपुर पुलिस ने पीड़ित को नसीहत देकर थाने से चलता कर दिया।वहीं अगले दिन उदयपुर पुलिस ने पीड़ित संजय सिंह के विपक्षी से सांठगांठ कर उल्टे पीड़ित संजय सिंह के विरुद्ध ही मारपीट की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया।उदयपुर पुलिस की इस हैरतअंगेज पुलिसिया कार्यवाही से क्षेत्र के जनसामान्य में उदयपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।