*
*कन्हैया के हत्यारों को दी जाए फांसी*-जगदीश शर्मा
दैनिक समाज जागरण बदायूँ ।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या से व्यथित होकर हिंदू जागृति मंच ने राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय बदायूं में डिप्टी कलेक्टर शर्मानानंद को सौंपा।
हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने आज राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय बदायूं में पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर शर्मानानंद को सौंपा। ज्ञापन में कन्हैया के परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने, क्रूर हत्यारों को फांसी की सजा देने, तालिबानी विचारधारा की पोषक राजस्थान की सरकार को बर्खास्त करने, मृतक के परिवार को एक करोड़ की अनुग्रह राशि देने तथा नूपुर शर्मा एवं कन्हैया के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है। हिंदू जागृति मंच के जिला अध्यक्ष जगदीश शरण शर्मा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। जिसमें उन्होंने स्पष्ट और प्रमुखता से मांग की कि कन्हैया के दुर्दांत क्रूर हत्यारों को यथाशीघ्र फांसी की सजा दी जाए। ताकि ऐसा दुष्कर्म करने वालों और सुनने वालों की रूह भी कांप जाए। जिला महामंत्री करुणेश कुमार सिंह ने कहा कि कट्टर विचारधारा का भारतीय संस्कृति और देश में कहीं कोई स्थान नहीं है। ऐसे कट्टरतावादियों को तुरंत जेल में होना चाहिए जो दिन रात समाज में नफरत का बीज होते हैं और फसल काटते हैं।
डिप्टी कलेक्टर शर्मानानंद ने ज्ञापन लेकर यथाशीघ्र महामहिम राष्ट्रपति को भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन हिंदू जागृति मंच के जिलाध्यक्ष जगदीश सरन शर्मा के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन पर हिंदू जागृति मंच के करुणेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, डॉ अरविंद धवल, विनोद कुमार रावत, जगमोहन सिंह, यशो मोहन शर्मा, प्रशांत साहू, गिरीश चंद्र कपूर, पवन शर्मा, सुरेश चंद्र रावत आदि के हस्ताक्षर थे।
