कचड़े से सराबोर उमरिहा तलाब, स्वछता अभियान पलीता

पोल खोलती तस्वीरे, फोटो सेशन में कर ली इतिश्री

ब्योहारी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान का ब्योहारी मे असर नहीं दिख रहा है। जन प्रतिनिधियों द्वारा फोटो खिचवाने तक ही सीमित है स्वछता अभियान और जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जगह – जगह कचड़े का अम्बार लगा हुआ है जिसे कोई नेता और अधिकारी कर्मचारी देखने वाला नहीं है।
कचडो से पटा उमरिहा तालाब
पहले के जमाने मे लोग नदी तलाब का निर्माण कराना बड़े ही पुण्य का काम मानते थे किन्तु आज के जमाने मे नदी तलाब मे भू माफियाओ की पौनी नजर है। धीरे – धीरे नदी तलाबों का अस्तित्व मिटाने मे भू – माफिया आमदा है। ब्योहारी मे अपनी पहचान बनाने वाला उमरिहा तलाब इन दिनों कचड़ो के आगोश मे समा गया है जिस ओर न तो नगर परिषद और न ही राजस्व विभाग ही ध्यान दे रहा है। राजस्व विभाग के अनदेखी के चलते तलाब को कई टुकड़ो मे भू माफियाओ द्वारा बेच दिया गया और जंहा तलाब का मेड था वहा बड़े – बड़े बिल्डिंग बना कर तलाब मे अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम जीसी डेहरिया द्वारा तलाब के जमीन की खरीदी बिक्री मे रोक लगवाते हुए वंहा बोर्ड भी लगवा दिया गया किन्तु तलाब को धीरे – धीरे कचड़े से पाटते हुए उमरिहा तलाब का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है।

Leave a Reply