पर्यावरण धर्म के तहत डॉ कौशल ने दो सगे भाई के श्राद्धकर्म में शामिल होकर मृतक के नाम किया पौधारोपण

मृतक की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम करना होगा पौधारोपण : डॉ कौशल

समाज जागरण दीपक सरकार

वनों को आग से बचाए तभी आप और आने वाली पिढी रहेगी सुरक्षित

जिले के छतरपुर अनुमंडल के हुलसम पंचायत के विषयपुर गांवों में रविवार को दो सगे भाई विष्णु देव सिंह और रामदेव सिंह के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम पर पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वन राखी मूवमेंट के प्रणेता डॉ कौशल ने कहा कि श्राद्ध में केवल सेजिया दान करने से नहीं बल्कि दान किये गए पौधे लगाने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी । पर्यावरण धर्मगुरु ट्री मैन डॉ कौशल ने श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना केवल वन विभाग का दायित्व नहीं है बल्कि हम सबों का कर्तव्य है। अभी महुआ का सीजन आया हुआ है सभी व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए कि किसी भी कीमत में जंगल में आग ना लगने दे क्योंकि जंगल में आग लगने से पेड़ पौधे व पशु पक्षी के साथ प्रकृति का किसान केंचुआ मरा जाता है और मिट्टी पक जाता है जिसके कारण नया वृक्षों का बिज नहीं उगने पता है । जिसके कारण वहां पर सधन बन कभी नहीं होने पाएगा। जिससे राष्ट्र की संपत्ति वन का तो नुकसान होगा ही मानवजीवन का भी नुकसान होगा क्योंकि बन है तभी हम और आप है । क्षेत्र के विख्यात व्यास शिवनाथ सुरीला ने कहां की डॉ कौशल किशोर जायसवाल हम लोगों के क्षेत्र के लिए गर्व की बात है इनसे सीख लेने की जरूरत है लगाए गए पौधा बढ़ाने की जरूरत है
मौके पर स्व विष्णु सिंह के धर्मपत्नी लक्ष्मीनिया देवी पुत्र कामेश्वर सिंह, जीवन सिंह, पुत्री जगपतिया देवी ,मुन्ना देवी स्व रामदेव सिंह के धर्मपत्नी राजपतिया देवी पुत्र बिहारी सिंह, ददन सिंह, महेश सिंह भाई जयराम सिंह ,संजय सिंह, मुखिया लखेश्वरी देवी पति श्यामदेव सिंह, प्रमुख उर्मिला देवी पति राजन सिंह, पूर्व मुखिया श्रीकांत सिंह उप मुखिया छठु सिंह, सुभाष पाठक, लव कुश शर्मा, विश्वनाथ सिंह, गोविंद यादव, गुड्डू साव , विजय सिंह, संतोष बैठा, राजनाथ सिंह, राजेश ठाकुर आदि शामिल थे।

Leave a Reply