किसी भी हाल में श्मशान और जाहेरथान की भूमि में मानगो नगर निगम के कार्यालय को बने नहीं दिया जाएगा ग्रामीण

दैनिक समाज जागरण 17.03.2025 जिला संवाददाता चांद कुमार लायेक पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर

जमशेदपुर मानगो के एनएच 33 स्थित बालिगुमा और गौड़गोड़ा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया, सभी ग्रामीण मानगो अंचल कार्यालय और मानगो नगर निगम कार्यालय बनने के प्रस्ताव को बंद करने की मांग की, सैकड़ों ग्रामीणों ने साकची आम बगन मैदान से जुलुस निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पहुचे और यंहा जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान सभी ग्रामीणों के हाथों मे पारमपरिक हथियार भी लिए हुए थे, सभी ने पारमपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया, दोनों ही पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर अंचल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय बनने जा रहा है, वह जमीन शमशान और जाहेरथान की जमीन है, जिस पर ग्रामीण किसी हाल मे सरकारी कार्यालय नहीं बनने देंगे, किसी हाल मे अंचल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय नहीं बनने दिया जाएगा, ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि उनके पुस्तैनी जमीन को छोड़ दिया जाए, अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply