हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत संविधान के प्रति जागरूकता के लिए निकाली प्रभात फेरी, दिया सन्देश

*ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली में बच्चों संग शिक्षकों ने नामांकन की अलख लगाई।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम के तहत विकास खंड हरहुआ मुख्यालय से समाज में संविधान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने व स्कूलों में नामांकन के लिए बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी रैली निकालीI
अभियान में स्कूली बच्चे, शिक्षक ,ब्लाक कर्मी, प्रधान और गणमान्य लोग शामिल रहे। स्कूली बच्चे ‘हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ के टैग लाइन, झंडा ,स्कूल चलो अभियान बैनर, पोस्टर और नारा लगाते हुए विकास खंड के द्वार से बेलवरिया ,नकछेदपुर,सुतबलपुर से होते हुए बीआरसी प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
इसके पश्चात बीआरसी सभागार में’ हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान’ शीर्षक संविधान आधारित बौद्धिक सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ हरहुआ बी0 पी0 वर्मा
ने आधुनिक भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ0 आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। भारत रत्न डा0भीम राव अंबेडकर के 134 वी जयंती 14 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच शासन के निर्देश पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा किया।साथ ही सभागार में उपस्थित लोगों को अधिकार के साथ -साथ अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि संविधान में अंकित अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति सकारात्मक नजरिया रखकर मान सम्मान ,स्वाभिमान के प्रति संवेदनशील होना होगा। साथ ही बच्चों को परिषदीय स्कूलों में नामांकन के लिए आह्वाहन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लाक के समस्त नोडल प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव,प्रेम कुमार ,ओमप्रकाश गौतम ,सचिन सिंह, संदीप गौंड, संजय श्रीवास्तव,दिनेश सिंह, अरविंद दीक्षित, मनोज कुमार सिंह,महेश प्रसाद ,गोपाल राम,अंशु सिंह, सैय्यद मोहम्मद आरिफ,सुधा पाठक,शशिबाला सहित संकुल के अध्यापक ,शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply