प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत नये आवेदन एवं पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य।

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी

   प्रतापगढ़ ।      जनपद के समस्त सम्मानित कृषक बन्धुओं को अवगत कराना है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नवीन आवेदन हेतु फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। तथा पूर्व में लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के लिए भी आागामी किश्तों का लाभ पाने हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है।
  अतः जो कृषक बन्धु वरासत के माध्यम से नये कृषक बने हैं अथवा अब तक किन्ही कारणवश पीएम किसान का पंजीकरण नही करा पाये हैं, वह स्वयं अथवा नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर सम्पर्क करते हुए शीघ्र्र फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें जिससे आपको पंजीकरण के समय किसी असुविधा न उत्पन्न हो  एवं जिन कृषकों को योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है वो भी अपनी फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें अन्यथा आप योजना की आगामी किश्तों के लाभ से वंचित हो सकते हैं। उक्त में किसी प्रकार की असुविधा होने पर कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों का सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।यह जानकारी कृषि उपनिदेशक द्वारा प्रेषित की गयी।

Leave a Reply