सकोरा अभियान के तहत पक्षियों को, की गई पानी की व्यवस्था

संवाददाता शिव प्रताप सिंह/ दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। गुरुवार को विकासार्थ विद्यार्थी जनपद सोनभद्र के ओबरा नगर में सकोरा अभियान के तहत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिखर सोनी के नेतृत्व मे चिलचिलाती गर्मी के बीच पक्षियों के लिए पानी के लिए जलपात्र उचित स्थान पर रखे गए।
विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने कहा आप सभी जनमानस से आग्रह है कि आप सभी अपने अपने घर की छतो पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करे ।
इस दौरान अनिकेत सिंह नील प्रताप सिंह अनमोल सेठ ऋषव यादव सत्यम सिंह मनीष यादव प्रियांशु सोनकर मोहित यादव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply