समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर(वाराणसी )स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता राजस्थान के उदयपुर में खेली गयी। इस प्रतियोगिता में वाराणसी की दो बेटियों काजल और मुस्कान विश्वकर्मा ने सेमीफाइनल में उत्तराखंड को हराकर फाइनल का टिकट दिलाकर वाराणसी (यूपी) के नाम का परचम लहराया। यह हमारे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। ब्लॉक सेवापुरी के आदर्श रूप में विकसित हो रहे ग्राम पंचायत जगापट्टी के राजस्व गांव भूईली गांव की रहने वाली मुस्कान विश्वकर्मा पुत्री महेंद्र विश्वकर्मा के घर जहां खुशी का माहौल रहा वही ग्राम पंचायत के लोगों ने भी इस खुशी के माहौल में हर्ष देखा गया। इस दौरान ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने मुस्कान के घर पहुंच कर मुस्कान की दादी-दादी व माता-पिता को अंग वस्त्रम,स्मृति चिन्ह देते हुए पुरस्कृत कर बिटियां को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में उनके माता-पिता को श्रेय जाता है, जो बेटियां को आगे बढ़ाने में योगदान देते है।
राजकीय क्वींस कल इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल शिक्षक विनोद सिंह ने बताया कि 29 जनवरी से 3 जनवरी तक प्रतियोगिता होगी। मुस्कान ने अब तक एक अर्धशतक जबकि काजल ने 36 रन बनाये। साथ ही 9 विकेट लिये हैं। माध्यमिक शिक्षा विद्यालय की ओर से खिलाड़ियों को भोजन और यात्रा के 3.50 रुपये मिलेंगे। पंजीकरण शुल्क प्रति छात्रा को ₹100 अन्य खर्च के रूप में दिया जाएगा। वही मिर्जापुर के भुरकुरा जनता इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षक मोहम्मद साबिर को यूपी का स्कूली क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है।