झरना मेला का उपेंद्र प्रसाद यादव ने 67 हजार एक सौ रुपए में लिया डाक

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर/ बांका

फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र में सुप्रसिद्ध मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लगने वाले झरना मेला का डाक शुक्रवार को फुल्लीडुमर प्रखंड में ₹67,100 में हुआ| मेला का डाक उपेंद्र प्रसाद यादव के नाम से हुआ |वहीं इसकी जानकारी देते हुए उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मेला समिति के अध्यक्ष परशुराम सिंह एवं संजय पंडित,सदस्य मृत्युंजय मंडल, संजय मंडल, दिवाकर मंडल, संजय यादव, दिनेश राय, छब्बू यादव, आमोद यादव, अमरेश कुमार सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में शुक्रवार को झरना मेला का डाक ₹67100 में लिया गया| आगे उन्होंने बताया कि मेला समिति के सदस्यों द्वारा 14 एवं 15 जनवरी 2023 को आयोजित झरना मेला में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी|