
रिपोर्ट – समाज जागरण ब्यूरो श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा – उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी पहुंचे बाँदा, निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का किया निरीक्षण, साथ ही अधिकारियों के साथ की बैठक, जुलाई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं उदघाटन,
आपको बता दें कि आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बांदा पहुंचे उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह जहां उन्होंने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का जायजा लिया वही मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का 97% काम हो चुका है शेष काम 5 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई के दूसरे सप्ताह तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना था बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाने का जो अब बनकर लगभग तैयार हो चुका है। थोड़ा बहुत जो काम बचा है उसको अगले 10 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 29 फरवरी 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था। जिसको हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में 36 महीने के काम को मात्र 28 महीने में पूरा कर लिया गया है। नदियों में पुल बनाने में 5 से 6 साल लग जाते हैं। लेकिन उद्योग मंत्री की देखरेख में मुख्यमंत्री के निर्देशन में इस कार्य को बहुत ही जल्द पूरा किया गया है। आपको बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से निकलकर इटावा के कुदरेल तक है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की लंबाई 296 किलोमीटर लंबी है। उन्होंने बताया एक्सप्रेसवे के बन जाने से यहां के लोगों के लिए दिल्ली का रास्ता मात्र 7 घंटे का होगा।
वही इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि हमारे बांदा जनपद में यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसबे का एरिया लगभग 63 किलोमीटर का आता है। जो की पूरी तरह लगभग पूरा हो चुका है। थोड़ा बहुत पुलों का काम बाकी है। वह भी आगामी 5 तारीख से पहले पूरा कर दिया जाएगा जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।