सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण
सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को ऊर्जांचल विस्थापित कल्याण समिति अध्यक्ष हेमंत मिश्रा एवं भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न मुद्दों को लेकर डीएम नामित ज्ञापन एडीएम सहदेव मिश्रा को देखकर जांच करा कर करवाई की मांग की गई।
हेमंत मिश्रा एवं डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड खडिया परियोजना आउट सोर्सिग कम्पनी “कलिंगा कमर्शियल कॉपोर्रेशन लिमिटेड” एवं कृष्णशीला परियोजना आउट सोर्सिंग कम्पनी “केएन इंटरनेशनल लिमिटेड” में विस्थापित परिवार के बेरोजगारो का 70 प्रतिशत समायोजन के व एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली परियोजना के माध्यम से विस्थापित समस्याओं के निराकरण कराया जाए।
वही श्री मिश्रा ने बताया कि स्थानीय कोल परियोजना नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड खडिया परियोजना में आउट सोर्सिंग कम्पनी “कलिंगा कमर्शियल कॉपोर्रेशन लिमिटेड” एवं कृष्णशीला परियोजना आउट सोर्सिग कम्पनी “केएन इंटरनेशनल लिमिटेड” को अधिभार हटाये जाने का कार्य आवंटित किया गया है। उक्त में अवगत कराया जाना है कि आउट सोर्सिंग कम्पनियों में श्रमिको के भर्ती के नाम पर धांधली पूर्व में उजागर होती रही है साथ ही जनप्रतिनिधियो नेता, अधिकारियों अन्य को कोटा देने की कुप्रथा रही है। तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता तथा आउट सोर्सिग कम्पनी के अधिकारियों की मिली से नौकरियों की बेचानिकी किया जाता है, जिससे स्थानीय विस्थापित परिवार के बेरोजगार युवकों समायोजन से वंचित रह जाते है. जबकि नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड के निर्णय के अनुसार स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को 80% समायोजन तथा शासनादेश सिंगरौली जिले के आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय विस्थापितों को 70% समायोजन का प्रतिदिन है उसी के तर्ज पर जनपद सोनभद्र जिले के परियोजना के अनुसार 80% तक किए जाने को निर्देशित किया जाए वहीं इसी तरह कुछ प्रमुख बिंदुओं मांग पत्र में दिए गए जिनमें उल्लेखित किया गया कि उर्जाचल परिक्षेत्र में कोयला परिवहन, राख परिवहन के कारण औद्योगिक प्रदुषण का स्तर मानकों से अत्यधिक है, जिसकी रोकथाम एनजीटी के मानकों के अनुसार किया जाना चाहिए। उर्जाचल के पुर्नवास गांव के विस्थापित परिवार जिनका नौकरी, प्लाट, दुकान, लम्बित प्रतिकर बकाया रह गया उनको दिलाया जाना सुनिर्षचत किया जाय। उर्जाचल के पुर्नवास गांव के विस्थापित परिवार के बेरोजगार सदस्यो का एनटीपीसी सिंगरौली तृतीय चरण विस्तार कार्य में समायोजन किया जाय, एवं पीएपी के संविदा कार्यो को छोटे पैकेज में उपलब्ध कराया जाय। उर्जाचल परिक्षेत्र में औद्योगिक प्रदुषण के अत्यधिक स्तर के दृष्टिगत संजीवनी चिकित्सालय एनटीपीसी में सभी विस्थापित परिवार के सदस्यो का निषुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायी जाय एवं सजीवनी चिकित्सालय में आवष्यक चिकित्सीय सुविधा का विस्तार किया जाय। पुर्नवास गांव के विस्थापित परिवार के बच्चों को एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना अंतर्गत विद्यालयों में “शिक्षा के अधिकार”अंतर्गत निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जाय, पुर्नवास गांव चिल्काडाड को तत्कालीन जिलाधिकारी सोनभद्र सन्-2012 के सिफारिस के अनुसार गांव को अन्यत्र पूर्नस्थापित किया जाय, तत्काल में पुर्नवास गांव चिल्काटाड में निकास को दृष्टिगत करते हुये रेलवे स्टेशन के समीप ओवरब्रीज की उपलब्धता सुनिष्चित कराया जाय। उर्जाचल के पुर्नवास गांव एवं मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट लगवाया जाय, एवं खडिया से कोटा बस्ती तक नाली का निर्माण कार्य कराया जाय, उर्जाचल के पुर्नवास गांव के समस्त विस्थपित परिवारों का “विस्थापित परिचय पत्र” बनवाया जाय। इस मौके पर डॉ धर्मवीर तिवारी,जंग बहादुर चौबे,बबलू प्रधान,योगेंद्र सिंह पटेल,पंकज कुमार सहित आज लोग मौजूद रहे।