समाज जागरण
विजय तिवारी
शहडोल बाबा करामत शाह रहमतुल्लाह का 83 वा उर्स मुबारक व इज्तेमाई का आयोजन आगामी 29 अप्रैल को जैतपुर में किया जा रहा है ।158 जोड़ो का अब तक निकाह कराया जा चुका है , 10 जोड़ो का इस वर्ष भी निकाह होगा , कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद रईश व सेकेट्री चांद खान न्याजी , कार्यवाहक अध्यक्ष सफीक कादरी व अनीश अहमद , शेरु खान ने समस्त लोगों से आवाहन किया है कि उक्त अवसर पर अपनी सहभागिता प्रदान करें।