उचित दिशा में युवाशक्ति के प्रयोग से देश प्रबुद्ध एवं समृद्ध होगा -फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को याद किया गया

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वमी विवेकानंद को याद किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने स्वामी विवेकानंद के जीवनवृत्त एवं शिक्षाओं पर प्रकाशडालते हुए कहा कि स्वामी जी ने अपना जीवन मानवता को समर्पित किया था।वे वेदान्त के विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे।वेदांत दर्शन एवं अपने गुरु रामकृष्ण देव की शिक्षाओं से वे कण-कण में ईश्वर को देखा करते थे इसलिए उनका मानना था कि जो मनुष्य दूसरे जरूरतमंदों की मदद करता है, सेवा करता है वह परमात्मा की ही सेवा करता है।स्वामी के जन्मदिवस को ही राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।भारत एक युवा देश है और उचित दिशा में युवाशक्ति के प्रयोग से देश प्रबुद्ध एवं समृद्ध होगा।यदि युवाशक्ति बेकारी एवं बेरोजगारी का शिकार होगी तो स्थिति बद से बदतर हो जाएगी।युवाओं का दिशाहीन होना राष्ट्र को शक्तिहीन और दिशाहीन कर देगा अतः युवाशक्ति का समुचित प्रयोग की तरफ ध्यान देना आवश्यक है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिका एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।