उत्क0 प्राथमिक विद्यालय उदयगढ़ में छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ समय से पहले ही बंद कर चले जाते है शिक्षक

समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर

पलामू (झारखण्ड)25जुलाई2024: छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत उत्क0 प्राथमिक विद्यालय उदयगढ़ टोला उरांवडीह में विद्यार्थियों के भविष्यों के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ग्रामीणों के लिखित शिकायत के आधार पर पाया की प्रधानाध्यापक समय से पहले ही अपनी निजी किसी कार्य से विद्यालय को बंद कर चले जाते है विद्यालय के छात्रों से पूछे जाने पर बताया की विद्यालय समय से नही बंद किया जाता है शिक्षक मन मर्जी से 1:00 बजे ही बंद कर के चले जाते है। ग्रामीणों के द्वारा बताया की विद्यालय में मध्यान भोजन भी लगभग कई दिनों से नही बनाया जा रहा है पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर विद्यालय के शिक्षक ने आनन फानन में विद्यालय का ताला बंद करने लगे और पूछे जाने पर उन्होंने कहा की मेरा काम है मेरे पास टाइम नहीं है हम मीटिंग में जा रहे है स्कूल के टाइम से हमे कोई मतलब नहीं है तब ही स्कूल का ताला बंद कर के चले गए और उन्होंने साफ शब्दों में कहा की हम कोई पत्रकार को नही जानते है तभी मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से फोन से बात कर पूछा गया की आज शिक्षको का मीटिंग है तो उन्होंने बताया की कोई मीटिंग नही है,इसकी शिकायत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को देने पर बताया की इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पहले भी मिली है उसी के आधार सीआरपी बीआरपी की जांच टीम बनाई गई है जो की पांच दिन तक की है । उनकी रिपोर्ट के बाद प्रधानाध्यापक पर कारवाई की जायेगी।