8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नोएडा और उसके सहयोगी सदस्य ITE ग्रुप नोएडा हाट, फेलिक्स हॉस्पिटल, टायर शॉपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्वानी फर्नीचर प्वाइंट प्राइवेट लिमिटेड ने नोएडा हाट, सेक्टर-33A में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया ।
नोएडा हाट में आयोजित योग दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सभी सदस्यों के साथ ही नोएडा हाट के वॉलिंटियर्स ने भी भाग लिया। इस दौरान फेलिक्स हॉस्पिटल ने नोएडा हाट में अपना नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। योग्य डॉक्टर की निगरानी में योग दिवस मनाने आए सभी लोगों ने कैंप में अपनी स्वास्थ्य की भी जांच कराई। योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान से जुड़े योग गुरु मुकेश वार्ष्णेय और उनकी प्रशिक्षित टीचरों की टीम ने लोगों को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से निर्देशित योगासन सिखाएं।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एनसीआर अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी ने कहा कि, योग दिवस को पहचान दिलाने का श्रेय हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को जाता है। प्रधानमंत्री जी के ही अथक प्रयासों का नतीजा रहा कि आज पूरा विश्व 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाता है। साथ ही उन्होंने योग दिवस मनाने आए लोगों से अपील की कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। वहीं, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला सलाहकार राजीव गोयल ने कहा कि, इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ यानी ‘मानवता के लिए योग’ को रखा गया, जो समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि, जो योग आज हम कर रहे हैं वह कोई नया नहीं है। बल्कि भारत में योग पद्धति करीब 5 हजार साल पुरानी है। भारत में योग सिखाने वाले कई महान योगी रह चुके हैं एवं योग का वर्णन हमें अपने कई पुराने ग्रंथों एवं धार्मिक किताबों में मिलता है। राजीव गोयल ने यह भी कहा कि, जिस योग को भारत की नई पीढ़ी भूल चुकी थी। उस योग पद्धति को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने याद दिलाया और भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भी भारत को योग गुरु के रूप में नई पहचान दिलाई। प्रधानमंत्री जी के विचारों पर ही चलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी भी योग दिवस को सफलतापूर्वक बनाने में लगातार कार्यरत हैं।
इस कार्यक्रम में सहयोगी मुकेश कुमार शर्मा, डॉ0 डीके गुप्ता, सुनील जैन, राकेश गुप्ता, आशीष शर्मा और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नोएडा के जिला महामंत्री सुधीर चंद्र पोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश बंसल, कोषाध्यक्ष रमाकांत गर्ग, संगठन महामंत्री मनोज गुप्ता, युवा अध्यक्ष अमित पोरवाल, सचिव गोविंद अग्रवाल, संजय जैन, राजकुमार गर्ग, शैलेंद्र वरनवाल, धर्मवीर बंसल, सुरेंद्र गर्ग, महिला चेयरमैन कुम्मु जोशी भटनागर, महिला अध्यक्ष भारतीय नेगी, महामंत्री आशा पोद्दार, ममता तिवारी, निमिषा और सेकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।