यू० भी० के० कॉलेज कड़ामा-आलमनगर में 05 दिसम्बर को होने वाली फ्रेसर्श डे की तैयारी अन्तिम चरण पर



कुलपति प्रो. (डा.) आर के पी रमण होंगे मुख्य अतिथि,आमंत्रण कार्ड हो रही है वितरित

मधेपुरा ।


यू० भी० के० कॉलेज कड़ामा-आलमनगर में ऐतिहासिक रूप से होने वाली
फ्रेसर्श डे 05 दिसम्बर 2022 एवं इन्टर कबड्डी टुर्नामेंट- 2022 को लेकर तैयारी अन्तिम चरण पर है । प्रायोजक भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के क्षेत्राधीन नैक से जड़े शैक्षिक परिषद यू० भी० के० कॉलेज कड़ामा -आलमनगर द्वारा मुख्य अतिथि से लेकर आने वाले सभी आगन्तुकों के बीच आमंत्रण कार्ड का वितरण किया जा रहा है ।महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ. माधवेंद्र झा नें बताया कि महाविद्यालय में शैक्षिक गतिशीलता छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता, सात निश्चय कार्यक्रम के तहत स्टुडेंट क्रेडित कार्ड योजना का लाभ, रोजगार परक शिक्षा एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सम्पोषित विभिन्न रिकल डेवलपमेंट हेतु शिक्षा महाविद्यालय स्तर पर प्लेसमेंट की सुविधा के साथ अन्य राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय कार्यकर्मों की जानकारी तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु जिज्ञासा उत्पन्न करने के उद्देश्य से 05 दिसम्बर 2022 को 11 बजे पूर्वाह्न से महाविद्यालय में कार्यक्रम निर्धारित है ।इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में
गरिमामयी लोगों की भी उपस्थिति होगी वे हैं प्रो0 (डा०) आर0 के0 पी० रमण – माननीय कुलपति, भू० ना० मंडल वि० मधेपुरा।प्रो० (डा०) आभा सिंह – माननीय प्रति कुलपति, भू० ना० मंडल वि० वि० मधेपुरा। प्रो० (डा०) राज कुमार सिंह- अध्यक्ष, छात्र कल्याण, भू० ना० वि० वि० मधेपुरा। डा० बी० एन० विवेका कुलानुशासक, भू० ना० मंडल वि० वि० मधेपुरा। डा० मिहिर कुमार ठाकुर – कुलसचिव, भू० ना० मंडल वि० वि० मधेपुरा। डा० राजेश कुमार परीक्षा नियंत्रक एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भू० ना० मंडल वि० वि० – मधेपुरा।अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज मुख्य रूप से रहेंगे हीं ।इधर शैक्षिक परिषद यू० भी० के० कॉलेज कड़ामा आलमनगर से जुड़े पदाधिकारी नें बताया कि मंच की
अध्यक्षता- प्रिंसिपल डा० माधवेन्द्र झा स्वयं करेंगे ।इस कार्यक्रम में छात्र / छात्राओं एवं खिलाड़ीयों के उत्साहवर्धन व स्नेहहिल शुभकामना संवादित करने हेतु यथासमय भाग लेने के लिये सभी लोगों से अपील की गई है ।