समाज जागरण वाराणसी ब्यूरो पंकज झा
वाराणसी। वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में नए साल से दो नए स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। चेन्नई स्थित रेल कोच फैक्ट्री आईसीएफ में इन कोचिंग को डिजाइन किया गया है। स्लीपर कोच का किराया इस ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्लास के बराबर होने की संभावना है। यात्रियों की डिमांड पर रेलवे ने कोच लगाए जाने को लेकर सर्वे कराया था, इसमें यह बात सामने आई थी कि दिल्ली से कानपुर तक कई प्रीमियम चेयर कार ट्रेन है,जो लखनऊ तक जाती है।
वही वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी वाया प्रयागराज से कानपुर होते हुए दिल्ली जाती है। इसकी दूरी करीब 758 किलोमीटर है और दिल्ली से सुबह चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी में दोपहर करीब 2 बजे पहुंचती है। ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों को थकान होती है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार स्लीपर का किराया एग्जीक्यूटिव क्लास के बराबर रखने की रेलवे तैयारी कर रहा है।
नई दिल्ली से वाराणसी तक का एसी चेयर का किराया 1805 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 3335 रुपए है। रेलवे अधिकारियों की माने तो वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि किसी होटल के रूम जैसा यात्रियों को एहसास होगा। वंदे भारत में लगने वाले दो नए कोच में वह हर एक सुविधा होगी जो एक होटल के कमरे में होती है।