जनार्दन प्रजापति संवाददाता दैनिक समाज जागरण
दिलदारनगर ,पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि 11,अक्टूबर, से 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा ।
कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है
- वाराणसी सिटी से चलने वाली 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- सीवान से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
गाड़ियों का नियंत्रण-- बरौनी से 11 एवं 12 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 13 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 20 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 18 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 10 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 13 एवं 18 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 12, 15 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 10 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजादैनिक समाज जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में सोमवार की सुबह विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मौके पर पहुँचे विवाहिता परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई…
- कटनी-चांडिल सड़क की हालत ने खोली घटिया निर्माण की पोल240 करोड़ से बनी सड़क में पड़ी दरारें, बाइक के समा जा रहे पहिये कटनी. मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा कटनी से चांडिल तक बनाई गई लगभग 240 करोड़ रुपए की सडक निर्माण में खामियां सामने आने लगी है। कुछ ही साल पहले बनी यह सडक गुणवत्ता की कमी के चलते जगह-जगह से फट रही…
- लखाखेरा धाम में फ्रांस व बेल्जियम के दल ने किया ध्यान, हुआ जिज्ञासाओं का समाधान।समाज जागरणकटनी भारत की संस्कृति, सभ्यता, लोक रीति, वैदिक ज्ञान, ध्यान, योग, अध्यात्म आदि आज भी देश-विदेश में लोगों के लिए आकर्षण, जिज्ञासा व खोज का विषय बना हुआ है। इसी अनुक्रम में आज फ्रांस और बेल्जियम का 8 सदस्य दल ब्रह्मर्षि अंबाला संस्थान लखाखेरा धाम (ब्रह्मर्षि आश्रम) में पंहुचा। भारत भ्रमण कर रहे इस…
- देव दीपावली पर्व पर नो फ्लाई जोन हुआ काशीसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी वाराणसी में 15 नवंबर को होने वाले विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली पर्व के मद्देनजर, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने पूर्व से प्रचलित धारा 163 बीएनएसएस के तहत पूरे शहर को “नो फ्लाई जोन” घोषित किया है। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार, यह…
- मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए रामेश्वर में हुआ फॉगिंगसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर वाराणसी रामेश्वर ग्राम पंचायत में वरुणा नदी में बाढ़ के दौरान बहकर आये जलकुम्भी से मच्छरों के फैले प्रकोप से ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए मैलाथियान स्प्रे धुंआ छिड़काव किया गया।रामेश्वर बाजार, मन्दिर ,घाट, खुले नालियों व विभिन्न बस्तियों में पल रहे मच्छरों वाले स्थान पर प्रधान प्रतिनिधि राम प्रसाद…