जनार्दन प्रजापति संवाददाता दैनिक समाज जागरण
दिलदारनगर ,पूर्वोत्तर रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि 11,अक्टूबर, से 2022: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अंतर्गत सुरेमनपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत रहेगा ।
कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है
- वाराणसी सिटी से चलने वाली 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- औड़िहार से 13 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05136 औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- छपरा से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- सीवान से 14 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 15 से 20 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

गाड़ियों का नियंत्रण-- बरौनी से 11 एवं 12 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 13 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 14 से 19 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- बरौनी से 20 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस छपरा कचहरी-बकुलहा स्टेशनों के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 10 एवं 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13 से 18 अक्टूबर,2022 तक प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 10 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 11 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 130 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अजमेर से 13 एवं 18 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 12, 15 एवं 17 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 10 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- अमृतसर से 19 अक्टूबर,2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
- चंडीगढ़: सड़क दुर्घटना में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।समाज जागरण नोएडा/चंडीगढ वाहन चेकिंग अभियान चला रहे दो पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना मे मौत। दोनों पुलिसकर्मी जीरकापुर मे बनाए गए पुलिस चौकी के पास गाड़ी चेक के लिए गाड़ी रोका था। जिसमें एएसआई सतनाम सिंह, कांस्टेबल सुदर्शन और वॉलंटियर रजनीश ड्यूटी पर थे। रात करीब 1.55 बजे उन्होंने जीरकपुर से आ रही एक कार…
- पंजाब। स्वर्ण मंदिर परिसर लोहे की रॉड से हमला, 5 घायल।समाज जागरण अमृतसर, पंजाब: स्वर्ण मंदिर परिसर में श्री गुरु रामदास सरन में एक व्यक्ति ने लोहे की पाइप से हमला कर दिया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। डॉ. जसमीत सिंह ने कहा, “मरीजों द्वारा हमें दिए गए बयानों के अनुसार, एक अज्ञात हमलावर ने पीड़ितों पर रॉड से हमला किया। हमारे पास 5…
- योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को सनातन धर्म में एकता और शक्ति का प्रतीक बतायागोरखपुर (यूपी) 14 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र किया, जो एक प्रमुख हिंदू तीर्थस्थल है, जिसमें 660 मिलियन से अधिक लोगों ने भाग लिया, हिंदुओं के बीच जातिगत विभाजन के दावों का खंडन करते हुए, सनातन धर्म की एकता और शक्ति के प्रदर्शन के रूप में इसके महत्व…
- मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस ट्रक से टकराई, किसी के हताहत होने की खबर नहींबोडवाड (महाराष्ट्र): भुसावल डिवीजन के बोडवाड रेलवे स्टेशन पर भुसावल और बडनेरा सेक्शन के बीच शुक्रवार को एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक एक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था, जिसके कारण टक्कर हो गई। घटना मे अभी तक किसी के हताहत होने की खबर…
- विदेशियों मे भी चढ़ा रंगों का खुमार, जमकर मना रहे होली। देशी संगीत पर जमकर थिरकेसमाज जागरण आज देश भर मे रंगों का त्योंहार घूम-धाम से मनाया जा रहा। एक तरफ जहाँ भारत के लोग रंगो के त्योहार को मना रहे है वही विदेशियों मे भी चढ़ा है रंगों का खुमार। राजस्थान के राजधानी जयपुर मे विदेशी पर्यटक जमकर खेल रहे है होली। नह सिर्फ होली खेल रहे हो बल्कि…