
संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला गया बिहार
कोंच प्रखण्ड के कोराप पंचायत डिहुरी में पूर्व वार्ड सदस्य जितेंद्र शर्मा के घर पर बीते वर्ष बारिश के समय बरगद का पेड़ गिरने के बाद नहीं हटा पेड़ वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला अधिकारी तक दे रखे हैं आवेदन नहीं है किसी अधिकारी का ध्यान, टूटी हुई घर इस भीषण गर्मी कड़के की धूप में रहने को है बेबस और लाचार जितेंद्र शर्मा का कहना है कि लगभग 8 माह बीत जाने के बाद भी ना ही किसी तरह का मुझे आपदा राशि मिला क्यों?और ना ही मेरे घर पर गिरे हुए पेड़ को हटाया गया? विभाग सिर्फ नाम का हैं, काम का नहीं! सिस्टम सिर्फ नाम का है, काम का नहीं, इसीलिए तो मेरे घर पर पेड़ गिरने के बाद आज तक ना ही पेड़ हटा और ना ही मुझे किसी भी तरह का मुआवजा राशि मिला, जो की अपने घर को पुनः बना सकूं