Big Breaking Noida: सेक्टर 65 में वेंडर का सर्वे, छोटे छोटे बनेंगे वेंडिंग जोन।

नोएडा सेक्टर 65 वेंडिंग जोन में सर्वे कार्य संपन्न। नोएडा प्राधिकरण के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह स्वयं मौके पर मौजूद। पटरी या पार्क में घेरकर ढाबा चलाने वालों पर दिखे सख्त। अब छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाने के दिए निर्देश।

नोएडा सेक्टर 65 में में ठेली पटरी लगाकर आजीविका चलाने वाले पटरी व्यवसायी का आज सर्वे किया गया। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अपर्णा शर्मा के द्वारा सर्वे कार्य पूरा किया गया। आज की सर्वे नये वेंडर का किया गया जो हाल ही में वेंडिंग जोन में दुकान चलाने हेतू पथ विक्रेता लाइसेंस कि के लिए फार्म अप्लाई किया है।

मौके पर प्राधिकरण के पूरी टीम मौजूद थी , परियोजना अभियंता, वर्क सर्कल सुपरवाइजर, जेई के अलावा स्वयं सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने वेंडिंग जोन का जायजा लिया और एक साथ में बड़े बड़े ढाबे चलाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि घेर कर बड़े बड़े ढाबे चलाने से नाली जाम होते है और इससे गंदगी फैलते है। इसके साथ ही श्री सिंह नें परियोजना अभियंता को छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक नियम को भी ध्यान रखते हुए जोन की गठन करने के लिए निर्देशित किया है।

बताते चले कि बहुत लंबे समय से उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन की मांग रही है कि 500 मीटर में 4 दुकान बनाये जाए कही न कही आज विशेष अधिकारी नें उस मांग पर मुहर लगाते दिखे। मांग से आशय यह था की कही भीड़ भाड़ न हो। इसके अलावा दुकान प्राधिकरण अपने हिसाब से बनवाकर दे जिस पर नोएडा प्राधिकरण लिखा हो। इन दुकानों पर प्राधिकरण विज्ञापन लगवाकर भी राजस्व की प्राप्ति कर सकती है और शहर भी सुन्दर दिखेगा।

  • आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांग
    समाज जागरण डेस्क पटना।। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के द्वारा होली समारोह मे अपने ही सुरक्षाकर्मी पर दिए गए ब्यान की विडियों जहाँ एक तरफ तेजी से वायरल हो रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे मे बड़ा आक्रोश है। पुलिस ने विवादित ब्यान पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ…
  • राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसाद
    कांग्रेस नेता उदित राज ने रविशंकर प्रसाद को कहा अनपढ़, साम्प्रदायिक। राहुल को बताया इन्टेलेक्चुएल दिल्ली समाज जागरण नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा राहुल गांधी के वियतनाम टूर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें अनपढ़ और साम्प्रदायिक कहा है। कांग्रेस नेता उदिय राज ने…
  • पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नही
    समाज जागरण पुणे। महाराष्ट्र। पुणे के वानवाडी़ जगताप चौक पर स्थित एक व्यवसायिक संस्था मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की गोले और धुएं की लपटे उठने लगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगी आग पर पुणे अग्निशमन विभाग ने जल्द ही काबू पा लिया। आग लगने की घटने मे किसी के हताहत होने की…
  • थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
    संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान। समाज जागरण रायपुर/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 15.03.2025 को मा0 न्यायालय सोनभद्र द्वारा निर्गत…
  • होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोक
    वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। होलिका दहन के बाद से ही रंग अबीर लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर और गांव दोनों जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।गुरुवार को होलिका दहन के बाद गुलाल की होली चलती रही। वहीं, शुक्रवार को मोती…