Big Breaking Noida: सेक्टर 65 में वेंडर का सर्वे, छोटे छोटे बनेंगे वेंडिंग जोन।

नोएडा सेक्टर 65 वेंडिंग जोन में सर्वे कार्य संपन्न। नोएडा प्राधिकरण के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह स्वयं मौके पर मौजूद। पटरी या पार्क में घेरकर ढाबा चलाने वालों पर दिखे सख्त। अब छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाने के दिए निर्देश।

नोएडा सेक्टर 65 में में ठेली पटरी लगाकर आजीविका चलाने वाले पटरी व्यवसायी का आज सर्वे किया गया। टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य अपर्णा शर्मा के द्वारा सर्वे कार्य पूरा किया गया। आज की सर्वे नये वेंडर का किया गया जो हाल ही में वेंडिंग जोन में दुकान चलाने हेतू पथ विक्रेता लाइसेंस कि के लिए फार्म अप्लाई किया है।

मौके पर प्राधिकरण के पूरी टीम मौजूद थी , परियोजना अभियंता, वर्क सर्कल सुपरवाइजर, जेई के अलावा स्वयं सामान्य प्रशासन के विशेष अधिकारी इंदू प्रकाश सिंह ने वेंडिंग जोन का जायजा लिया और एक साथ में बड़े बड़े ढाबे चलाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा कि घेर कर बड़े बड़े ढाबे चलाने से नाली जाम होते है और इससे गंदगी फैलते है। इसके साथ ही श्री सिंह नें परियोजना अभियंता को छोटे-छोटे वेंडिंग जोन बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने ट्रैफिक नियम को भी ध्यान रखते हुए जोन की गठन करने के लिए निर्देशित किया है।

बताते चले कि बहुत लंबे समय से उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन की मांग रही है कि 500 मीटर में 4 दुकान बनाये जाए कही न कही आज विशेष अधिकारी नें उस मांग पर मुहर लगाते दिखे। मांग से आशय यह था की कही भीड़ भाड़ न हो। इसके अलावा दुकान प्राधिकरण अपने हिसाब से बनवाकर दे जिस पर नोएडा प्राधिकरण लिखा हो। इन दुकानों पर प्राधिकरण विज्ञापन लगवाकर भी राजस्व की प्राप्ति कर सकती है और शहर भी सुन्दर दिखेगा।