छुट्टी हो या कार्य दिवस, संडे हो या मंडे, शाम होते ही हरदोई एसपी अपने मातहतों के साथ निकल पड़ते हैं पैदल भ्रमण पर

यूपी के हरदोई से अखिलेश सिंह





आम जनमानस व प्रतिष्ठानों के मालिकों से संवाद स्थापित कर दिलाते हैं शांति व सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा


लगभग 3 माह से अनवरत अभियान जारी

समाज जागरण /अखिलेश सिंह
हरदोई।धूप हो या बरसात, आंधी हो या पानी, अवकाश हो या कार्य दिवस, हर दिन एक जैसा समझ कर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों ,बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आसपास अपने मातहतों के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी प्रतिदिन शाम होते ही पैदल गश्त के लिए निकल पड़ते हैं पैदल गश्त के दौरान वह अपने पुलिस अधिकारियों के साथ प्रतिष्ठानों के मालिकानो तथा आम जनमानस से भी संवाद स्थापित करते हैं तथा उन्हें शांति व सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा भी दिलाते हैं उनके द्वारा यह प्रक्रिया लगभग 3 माह से अनवरत चलाई जा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक उनके द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के साथ लगातार पैदल गस्त किया जाना जहां आम जनमानस में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास जगाने में सफल हो रहा है वही अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी सफल हो रहा है। एसपी श्री द्विवेदी के इस प्रयास की सराहना अब शहर से लेकर गांव तक आमजनमानस में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी इस मुहिम में स्वयं जिलाधिकारी अविनाश कुमार भी समय-समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आम जनमानस के साथ खड़ा है का विश्वास दिलाने का भरपूर प्रयास करते हैं तथा साथ में यह भी अपील करते हैं कि शहर से लेकर गांव तक को स्वच्छ बनाने के लिए शासन की मंशा के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अतिक्रमण आदि न करें। पैदल गस्त में उनके साथ लगातार साथ देने वालों में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी बघौली व लाइन विकास जायसवाल, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षिन शिल्पा कुमारी ,क्षेत्राधिकारी यातायात हेमंत उपाध्याय स्थानीय थानों के प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिस व पुलिस बल मौजूद रहता है।