विक्टोरिया मेमोरियल हाई स्कूल की तरफ से मनाया गया पर्यावरण दिवस, लगाए गए 11 पेड़ पौधे*


अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 05 जून 2023:– सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत रोड नंबर 4 विक्टोरिया मेमोरियल हाई स्कूल और कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली के द्वारा 11 पेड़ लगाए गए।पेड़ लगाने का कार्यक्रम विक्टोरिया मेमोरियल हाई स्कूल के साथ-साथ रोड नंबर 4 मैन रोड में भी लगाया गया। जिसमे सिंदूर का पेड़,अशोक का पेड़,शीशम पेड़,काजू पेड़,कटहल पेड़ इत्यादि। विक्टोरिया स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, मनीष सांडिल,अशोक कुमार,चंदन शर्मा,कृष्ण साह,आकाश कुमार,कौशल कुमार,आर आई टी थाना के गौतम कुमार और बहुत सारे गणमान्य मौजूद रहे।