अरुण पाण्डेय (गुरूजी)
दैनिक समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। शुक्रवार 28/3/2025 को अपरान्ह दो बजे न्याय पंचायत तिलौली के कम्पोजिट धुरकरी की प्रधानाचार्या श्रीमती शशि त्रिपाठी व धुरकरी अनुचर महेश कुमार के अवकाश ग्रहण करने के उपलक्ष मे इनके सम्मान मे एक भव्य विदाई समारोह व सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है. इस बात को विद्यालय के निवेदक दीनबंधु त्रिपाठी (प्र. प्र.अ.) ने बताया है. कार्यक्रम के संयोजक समस्त शिक्षक न्याय पंचायत तिलौलीकला तथा संरक्षक अशोक कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल भी मौजूद रहेंगे।
