दैनिक समाज जागरण
मांझी (सारण)। नव गठित मांझी नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के पद पर अपनी माता विजया देवी को जिताने में कामयाब हो गए युवा राजद नेता बिट्टू यादव। अतिउत्साही युवकों की टोली को लेकर अचानक चुनाव मैदान में उतरे बिट्टू यादव तथा उनके चाचा व प्रखंड राजद अध्यक्ष बिनय यादव की जोड़ी ने बड़े बड़े राजनीतिक मिथकों को धराशायी कर दिया। विजया देवी को 2165 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रिंकू कुमारी को 1830 मत मिले। नगर पंचायत चुनाव में राहुल गुप्ता अपनी पत्नी को चुनाव जिताने में चूक गए। उधर तीसरे नम्बर पर रही पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव की भावज व पूर्व मुखिया सत्यनारायण प्रसाद की पत्नी सरस्वती देवी को मात्र 1370 वोट पर संतोष करना पड़ा। पूर्व मुखिया व प्रखंड जदयू अध्यक्ष अख्तर अली के लिए यह चुनाव बेहद नुकसानदेह साबित हुआ। उनकी पत्नी को महज 584 मत ही मिले। वही उप मुख्य पार्षद के पद पर चुनाव जीती नीतू सिंह को 1760 तथा दुसरे स्थान पर रही माँझी की पूर्व प्रखंड प्रमुख अख्तरी बेगम को 1326 मत मिले। आपको बताते चलें कि नीतू सिंह माँझी के सुपरिचित समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान की पत्नी हैं। चुनाव जीतने के बाद मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद द्वारा खुली जीप पर सवार होकर नगर पंचायत क्षेत्र में अलग अलग जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों अतिउत्साही कार्यकर्ता जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाकर व फूलमाला पहनाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे। बीते चुनाव में अन्य लोगों के अलावा पत्रकार सोहैल अहमद की पत्नी तरन्नुम निशा वार्ड पार्षद का चुनाव जीतने में कामयाब हो गई।