बिलासपुर से जन्मे कम लागत के स्टैंड बाल खेल का भव्य शुभारंभ,,,,स्टैंड बाल में कम लागत व संसाधन की क्षमता



स्टैंड बॉल खेल देश में लोकप्रिय बनेगा- आचार्य बाजपेयी


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख, राधेश्याम कोरी

बिलासपुर/बेलतरा। बिलासपुर की धरती से देश व विशेषकर न्यायधानी बिलासपुर की धरती से स्व• हिदायत अली द्वारा संरचित स्टैंड बाल खेल का आज साइंस कॉलेज बिलासपुर के विशाल खेल मैदान में भव्य शुभारंभ हुआ स्टैंड बाल के भव्य शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी ने भरोसा जताया कि स्टैंड बाल खेल के जन्म के बाद से यह खेल स्टैंड बाल पूरे छत्तीसगढ़ ही नहीं देश में पल्लवित व विस्तारित होगा। उन्होंने स्टैंड बाल को बास्केट कर खेल का प्रतीक शुभारंभ किया इस शुभारंभ के अध्यक्षता कर रहे अभय नारायण राय ने भी सटीक बास्केट कर स्टैंड बाल का शुभारंभ किया इसके पूर्व देश की विभिन्न राज्यों से आए रेफरियो ने मंचस्त अतिथियों का पुष्प कुछ देकर आत्मीय स्वागत किया इसके साथ ही स्टैंड बाल के रचयिता स्व•हिदायत अली के सुपुत्र जाविद अली एवं उनकी बहू डॉ•साजिया अली ने भी पुष्पगुच्छ लेकर कुलपति सहित सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया समारोह के मध्य के पी एस स्कूल के टीमों के 20 खिलाड़ियों ने प्रदर्शन मैच खेल कर स्टैंड बाल खेल का जीवंत स्वरूप प्रदान किया। स्टैंड बाल का शुभारंभ के अवसर पर इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रीय खेल के खिलाड़ी अरविंद कुमार चित्तौड़िया ने भी स्टैंड बालों के निकट भविष्य में उज्जवल विस्तार की बात बताते हुए कहा कि 2025 तक स्टैंड बाल राष्ट्रीय खेलों की सूची में शामिल हो सकेगा और पूरी संभावना है कि आगामी राष्ट्रीय खेलों के स्वरूप में स्टैंड बाल के नेशनल मैचों का शुभारंभ कृष्ण जन्म स्थल मथुरा से हो सकेगा और उसमें भाग लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया।
इस मौके पर कुलसचिव आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी सहित अध्यक्षता कर रहे अभय नारायण राय ने कहा कि स्व• हिदायत अली ने मूल रूप से धार्मिक कविता और दोहे के साहित्य के साथ स्टैंड बालों की रचना कर दोहरा समीकरण साबित किया उन्होंने आशा व्यक्त की भविष्य में खेल स्टैंड बाल छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के अन्य राज्यों का भी धरोहर बनेगा और एक संयुक्त रूप से विस्तार होगा। इस मौके पर आसिफ इकबाल रायपुर,बी डी निजामी भिलाई, सुरेन्द्र कपूर काके भिलाई, राधेश्याम कोरी बेलतरा, डॉ• संजय रणविजय सिंह मध्य प्रदेश, डॉ• प्रकाश सिंह महाराष्ट्र, डॉ• बेनीलाल चौधरी महाराष्ट्र, प्रशांत घाटसाधे महाराष्ट्र, राजेश गेडाम महाराष्ट्र एवं अन्य राज्य से पहुंचे खेल पदाधिकारी उपस्थित रहे।