अफवाहें के बीच सिंधोरा चौराहे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

एसीपी के समझाने पर जाम हुआ समाप्त
समाज जागरण धनंजय मोदनवाल

सिंधोरा थाना क्षेत्र के करेमुवा गांव निवासी डॉ सचिन राजभर 27 वर्ष कीसंदिग्ध परिस्थितियों में मौत के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट के बाबत जानकारी न देने का आरोप लगाते व अफवाह के बीच सिंधोरा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
बताया जाता है कि करेमुवा निवासी डॉ सचिन की क्लिनिक से घर जाते समय गत रविवार रात्रि साढ़े 9 बजे सिर में चोट लगने से मौत हो गई। जिसमें परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पीएम करवाया। लेकिन 5 दिन भी पुलिस द्वारा पीएम रिपोर्ट के बाबत कोई जानकारी न देने व रिपोर्ट दबा देने की अफवाह पर लोग सुबह थाने पहुचे लेकिन वहां से कोई सकारात्मक परिणाम न निकलने पर सिंधोरा चौराहे पर आकर चक्का जाम दोपहर में कर दिया। उसके बाद मौके पर पहुची पुलिस और ग्रामीणों से चक्का जाम खत्म करने को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी। इसी बीच ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ दिया। उसके बाद एसीपी पिंडरा व इंस्पेक्टर फुलपुर, चोलापुर व सिंधोरा थानाध्यक्ष मौके पर पहुच ग्रामीण व परिजनों की मर्चरी हाउस के चिकित्सक से बात कराई। जिसपर अभी रिपोर्ट मर्चरी हाउस से न भेजने की बात कहने पर लोग शांत कराया।
चक्का जाम सुबह साढ़े 11 बजे से ढाई बजे तक चला।

Leave a Reply