संपर्क मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोश

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल ब्लाक के सियाडी ग्राम सभा के ग्रामीण लगभग एक किलोमीटर संपर्क मार्ग के बदहाल स्थिति के कारण काफी परेशान हैं।इस संपर्क मार्ग का मरम्मत का कार्य वर्ष 2018 में कराया गया था। गुणवत्ता विहीन कार्य एवं करइल की मिट्टी के कारण दो तीन बरसात में यह संपर्क मार्ग बिल्कुल फटेहाल स्थिति में बदल गई है।सड़क में गड्ढे हैं की गड्ढे में सड़क समझ में नहीं आता है। बरसात शुरू होते ही यह सड़क कीचड़ युक्त हो गई है।छात्र छात्राओं को स्कूल जाने लोगों को गांव से निकल कर मुख्य मार्ग तक जाने में काफी परेशानी हो रही है।किसी को अचानक इलाज के लिए हास्पिटल जाना हो तो उसे इस मार्ग से मुख्य मार्ग तक पहुंचाना बहुत कष्टदायक है।जैसे जैसे बरसात होगी इस मार्ग की दशा भी और दयनीय होती जाएगी।ग्रामीणों ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क किया लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं देखने को मिला।इस संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए
सत्येन्द्र नाथ राय,अरूण कुमार राय , प्रमोद राय , विनोद कुमार ठाकुर , शिवकुमार यादव , रामजी राय , रामविलास राय , अनिल राय,राकेश रंजन राय,चमन राय, माधवेन्द्र राय,
आदि लोगों ने जिलाधिकारी गाजीपुर का ध्यान इस संपर्क मार्ग की तरफ आकृष्ट कराने का प्रयास किया है। जिससे इस सड़क का मरम्मत हो जाये और लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।