कई दिनों से चल रहा बालू माफिया का खेल
राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। प्रखंड में बालू का माफिया राज कई दिनों से चल रहा है।सूर्य ढलते ही 6 पहिया वाहन से प्रखंड के अल्पिटो डंपिंग यार्ड से अवैध बालू का खेल शुरू हो जाता है।अवैध बालू का कारोबार लगभग 4 महीने से चल रहा है।जिसमें 10 की संख्या में 6 पहिया वाहन से अल्पिटो से हजारीबाग एन एच 522 मार्ग विष्णुगढ़ होते हुए पहुंचाया जाता है।कुछ दिनों पूर्व विष्णुगढ़ अंचल अधिकारी नित्यानंद दास के द्वारा अल्पिटो में रेड किया गया था बावजूद बालू खेल का खेल नहीं रुका।ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए बुधवार रात्रि को अवैध बालू लदे ट्रक को सात मिल चौक रोका।रोक कर ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी नित्यानंद दास को सूचना दी।जिसके पश्चात विष्णुगढ़ पुलिस पहुंची।ग्रामीणों के बालू लदे ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।