पालीगंज में पेयजल के लिए मचा हाहाकार, सड़क पर उतरे ग्रामीण

समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के चंदोस पंचायत के मठिया गांव स्थित वार्ड संख्या 17 में पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। जिसकी मांग को लेकर मठिया गांव के पास शुक्रवार को ग्रामीणों ने सड़क पर उतर आया तथा घण्टो पालीगंज जहानाबाद मुख्य सड़क को जाम रखा।
जानकारी के अनुसार इलाके में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण भूमिगत जलस्तर में काफी गिरावट आई है। जिसके कारण इलाके के सभी ताल तलैया, पोखर तालाब तथा जलाशय सुख चुके है। वही जगह जगह पर सभी पम्पसेटो व चापाकलो न पानी देना बन्द कर दिया है। वही ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा चुकी है। जीव जंतु तो क्या पशु पक्षी सहित मानव भी पेयजल के लिए ब्याकुल दिख रहे है। इतना तक कि इस वर्ष का रिकॉर्ड गर्मी के कारण पेड़ पौधे भी झुलस रहे है। इसी बीच पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड क्षेत्र के चंदोस पंचायत स्थित मठिया गांव के वार्ड संख्या 17 में लगे सभी चापाकलों व पम्पसेटो ने पानी देना बंद कर दिया है। जिसके कारण उस गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मची हुई है। जिसे देख शुक्रवार को ग्रामीणों ने पेयजल की मांग को लेकर हाथों में बाल्टी व बर्तन लेकर सड़क पर उतर आया तथा पालीगंज जहानाबाद सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंगोड़ी थाने की पुलिस ग्रामीणों को समझाया पर ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। वही प्रशासन के द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंचा मुखिया अरुण सिंह तथा वार्ड सदस्य पति कमलेश कुमार ने मांग पूरी करने की असमर्थता दिखाते हुए चला गया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पालीगंज एसडीओ अमनप्रीत सिंह ने ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने की आश्वासन देकर सड़क से जाम हटवाया तथा यातायात की शुरुआत कराया।