भीषण गर्मी मे बिजली विभाग की मनमानी से परेशान ग्रामीण

दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 18 मई 2023 हंटरगंज प्रखंड मे बिजली की किल्लत से लगातार परेशान है ग्रामीण जहाँ 24 घंटे निर्बाध बिजली देने का वादा किया जाता है वही एक ओर बिजली कटौती मे कोई सुधार देखने नही मिल रहा है। बिजली का वितरण हंटरगंज के डुमरी ग्रिड से किया जाता है जहाँ के कर्मचारियों से बात करने पे बताया जाता है की जितनी बिजली मिलेगी हम उतना ही न देंगे। हंटरगंज प्रखंड आये दिन और लगातार बिजली संकट को झेल रहा है।पूरे दिन मे बिजली का नामोनिशान नही है और रात मे कभी कभी घंटे भर के लिए बिजली आती है जो इस भीषण गर्मी मे कारगर नही है।आये दिन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ये वायदे किये जाते है की बिजली की समस्या से प्रखंड को निजात दिलाया जायेगा पर धरातल पर ये वायदे खोखले साबित हो रहे है।आक्रोशित ग्रामीणों से बात करने पर उनके मुख से बस ये ही सुनने को मिलता है की आम आदमी की परेशानी समझने वाला कोई नहीं है। प्रखंड के जनप्रतिनिधियों की बात की जाये तो वो केवल झूठा दिलासा देने मे लगे है की सब कुछ ठीक हो जायेगा अब तो जनता ने भी आस छोड़ दिया है की कभी प्रखंड का भला होगा। अभी के वर्तमान तापमान की स्थिति से अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले समय मे बढ़ता तापमान प्रखंड क्षेत्र के लिए चुनौती भरा होगा और ऐसे समय मे बिजली की कटौती आम जनता के लिए परेशानी कारण बनने वाला है और जिसपे सुनवाई करने वाला कोई नही ।