बीमारी से ज्यादा गर्मी से परेशान मरीज,अस्पताल के अधीक्षक के मोबाइल नंबर पर नही इनकमिंग,समय से अस्पताल नही पहुंच रहे डाक्टर सरकार के नियमो को दिखा रहे ठेंगा ।



दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
पहला/सीतापुर
जहां पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सरकारी अस्पतालों को लेकर काफी चिंचित है काफी प्रयास कर रहे हैं की सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सारी सुविधाएं सुचारू रूप से मिले , सही तरीके से मरीजों का इलाज हो वही
सीतापुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहला का ताजा हाल की सीएचसी पहला में भारी संख्या में लोग इलाज के लिए आते है भीषण गर्मी के इस दौर में मौसमी बीमारियां भी चल रही है और अस्पताल में ज्यादातर समय बिजली गुल रहती है जिससे की मरीजों को काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है अस्पताल में जरनेटर भी है लेकिन चौकाने वाली बात तो यह है की उसकी सुविधा सिर्फ डाक्टरों के लिए ही उपलब्ध है ।
मरीजों के वार्ड में या फिर जहां पर मरीज बैठे होते है वहां पर पंखे नही चलाए जाते है।पंखा और लाईट सिर्फ डाक्टरों के कमरों में ही चलाए जाते है ।
आप सभी लोगो को ज्ञात होगा की सरकारी नियमो के अनुसार गर्मियों मे सरकारी अस्पतालों में सुबह 8 बजे तक डाक्टरों को आ जाना चाहिए लेकिन यहां तो लगभग 10 बजे तक नहीं आते डाक्टर ।
इस संबंध में बात करने के लिए जब वही पर लिखे सीएचसी अधीक्षक डॉ राजीव कुमार वर्मा के नंबर पर फोन किया गया तो
अधीक्षक के नंबर पर इनकमिंग नही है।
अब एक सरकारी अस्पताल की जिम्मेदारी रखने वाले अधीक्षक के नंबर पर इनकमिंग नही है तो अस्पताल कैसे चल रहा है यह तो सोचने वाली बात है ।
उपरोक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच होकर करवाई होना अति आवश्यक है।