विरासत बचेगी तभी हमारी संस्कृति बचेगी




________________________
बुधौल (नवादा): दिनांक 29मई,2022(रविवार)को वीणा पाणि इंटर कॉलेज,बुधौल, नवादा के सभागार में भारतीय विरासत संगठन, नवादा की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर हम अपनी विरासत के प्रति सजग और वफादार हैं,तभी हम अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने में कामयाब हो सकते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय विरासत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि आंती के पातालपुरी शिव मंदिर की असंख्य मूर्तियां गुप्त कालीन,मोर्य कालीन एवं पाल कालीन हैं। इन्होंने यहां तक कहा कि पातालपुरी के गर्भगृह में विराजमान शिव लिंग सतयुग के पहले की हो सकती है,जो खोज का विषय है और इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को संगठन लिखेगा।
सिद्ध पीठ चामुण्डा मंदिर, रुपौ के बारे में इनका मानना था कि यह असुरों से अभिशप्त क्षेत्र था, जहां चण्ड एवं मुण्ड के संघार के लिए विभिन्न रूपों में एकीकृत चामुण्डा देवी के रूप में माता अवतरित हुई थी।
हिमांशु शेखर ने कहा कि रुपौ चामुंडा मंदिर के गर्भगृह में विराजमान देवी की मूर्ति अति से अति प्राचीन है। यहां के सभी टीलों की खुदाई के बाद असंख्य मूर्तियां मिलेंगी,जिसके संबंध में संबंधित विभागों को लिखा जाएगा एवं इन धरोहरों को पर्यटन विभाग, बिहार सरकार से संवर्धित करने की हम लोग मांग भी करेंगे।
पूज्य महंथ बाबा मढ़ही धाम, पाण्डेय गंगौट में सर्वेक्षण टीम का भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष वीणा कुमारी मिश्रा, समाजवादी लोक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर, सचिव आनंद कुमार गुप्ता और संगठन समन्वयक राजकमल को चादर ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
विरासत स्थलों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों में प्रोफेसर संजय कुमार,तनिक सिंह,पंकज कुमार मिश्रा,गोतम कुमार सरगम,सागर इंडिया, प्रमोद कुमार पाण्डेय,मनोज कुमार, बीरेंद्र सिंह,पप्पू कुमार पाण्डेय, उपेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सिंह,नरेश प्रसाद सिंह,उपन सिंह आदि ने टीम का शानदार स्वागत करते हुए कहा कि सांस्कृतिक धरोहरों के संवर्द्धन, संरक्षण और विकास के लिए तत्पर भारतीय विरासत संगठन का मनोबल हमें उत्कृष्ट करना चाहिए क्योंकि हम अपने संस्कार को खोकर संस्कृति को बचाए नहीं रख सकते हैं।
सर्वेक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और अगले टर्म में सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा, कौआकोल, रानी गदर, मछंदरा,जेपी चट्टान,बोलता पहाड़,कोहबरवा आदि जगहों पे जाकर टीम तथ्य, इतिहास और भूगोल खंगालेगी।
धन्यवाद ज्ञापन युवा साहित्यकार आनंद कुमार गुप्ता ने किया।
निवेदक
वीणा कुमारी मिश्रा
सचिव
भारतीय विरासत संगठन, नवादा
30-5-20.
************************