“भारत के कौंसुलावास, सिएटल, यूएस” द्वारा “महिला काव्य मंच, सिएटल” के सहयोग से विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन कोंसलावास, सिएटल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सिएटल क्षेत्र से श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा जैन, श्रीमती रेखा प्रसाद, श्रीमती सोनिया ओम, श्री आशीष सिंह ‘अमर’, श्रीमती शकुन शर्मा, श्री मनीष कुमार गुप्ता, श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ‘वसुधा’, श्रीमती मुदिता निगम ‘राज’ और पोर्टलैंड से पधारे श्री आलोक प्रकाश ‘ख़ुशफ़हम’, श्री अरविंद कुमार रघुवंशी, श्री इंद्र कुमार अवस्थी, श्री इंद्र भूषण निगम भारतीय प्रवासी कवि-कवयित्रियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त अनेक हिन्दी भाषी प्रवासी भारतीय भी श्रोताओं के रूप में उपस्थित रहे।
साहित्यकार गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ 9 वर्षीय आशिरा सिंह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कोंसुल प्रमुख श्री प्रकाश गुप्ता जी ने की। कवि सम्मेलन का मोहक, मनोरंजन तथा सधा हुआ संचालन श्रीमती मुदिता निगम ‘राज’ द्वारा किया गया। समस्त कवि-कवयित्रियों द्वारा विभिन्न गीत, ग़ज़लों, दोहों, मुक्तकों आदि के माध्यम से हिन्दी रचनाएँ प्रस्तुत करके, यह कवि सम्मेलन उत्साह और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन के अन्त में कोंसुल प्रमुख द्वारा सभी कवि-कवयित्रियों को प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।
कोंसुल प्रमुख श्री प्रकाश गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में हिन्दी के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु महिला काव्य मंच, सिएटल के साथ साथ सभी पधारे कवि-कवयित्रियों, उपस्थित हिन्दी प्रेमी श्रोताओं का भी आभार व्यक्त किया। कोंसुल प्रमुख ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों के साथ मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए भारतीय प्रवासियों के बच्चों के बीच हिन्दी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
महिला काव्य मंच, सिएटल के पदाधिकारियों श्रीमती शकुन शर्मा (अध्यक्ष) तथा श्रीमती मुदिता निगम(उपाध्यक्ष) द्वारा यह विशेष अवसर प्रदान करने हेतु कोंसुल प्रमुख महोदय का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही अपनी गरिमामयी उपस्थित से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु कोंसुल प्रमुख महोदय की धर्मपत्नी, कोंसलावास के समस्त स्टाफ़ सदस्यों, उनके परिवारों के साथ साथ सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल समन्वय के लिए कोंसलावास के अधिकारियों श्री देबदत्त जी तथा शमा जी का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इसके अलावा कार्यक्रम की फोटो और वीडियो कवरेज के लिए वॉलंटियर करने हेतु संजीव शर्मा जी, अमित केलकर जी का और सिएटल देसी टीवी से न्यूज कवरेज हेतु आए प्रकाश पटेल जी और चंद्र कल्लूरी जी का भी आभार प्रकट किया।