संवाददाता/अरुण पाण्डेय (गुरुजी) समाज जागरण
घोरावल/ सोनभद्र। 6अप्रैल 2025 दिन रविवार को श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले भव्य शोभायात्रा कस्बा घोरावल में, निकाली जाएगी। रामनवमी के दिन 04:00 बजे से बाइक जुलूस व पैदल यात्रा के शक्ल में गाजे बाजे व प्रभु श्रीराम जी के झाँकी के साथ यह भव्य शोभायात्रा गल्ला मंडी के रामेश्वर रामलीला मंच से निकाली जाएगी जो की जवाहर एण्ड संस पेट्रोल पंप से होते हुए वापस होकर दुर्गा मंदिर तिराहे की तरफ जाकर वापस मुक्खा मोड़ की तरफ जाएगी अंततः वापस आकर कस्बा घोरावल के बीचों बीच स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर समाप्त की जाएगी तत्पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ आरती व प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद – सोनभद्र (काशी प्रांत) के विभाग मंत्री राजीव कुमार ने इस भव्य शोभायात्रा में क्षेत्र के समस्त हिंदू जनमानस के सम्मिलित होने का आह्वान किया राजीव कुमार ने बताया कि ये यात्रा प्रतिवर्ष कस्बा घोरावल में निकलती आ रही हैं विपरीत परिस्थितियों में भी श्री रामनवमी की शोभायात्रा कस्बा घोरावल में अनवरत निकलती आ रही है, जिसमें नगर व क्षेत्र के समस्त धर्मावलंबी बढ़ चढ़ का अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पुण्य के भागी बनते हैं।बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक प्रसून कुमार ने सभी जनमानस को कार्यक्रम के निर्धारित समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की बात कही ताकि कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर सुव्यवस्थित तरीके से निकल पाए। इस दौरान राजीव कुमार के साथ प्रखण्ड संयोजक शुभम कुमार, जिला मंत्री नंदलाल उमर, कृष्ण कुमार (किसानु उमर) नगर उपाध्यक्ष अम्बरीष मावी गुर्जर, नगर संयोजक श्यामजी सेठ, नगर मंत्री जय प्रकाश सेठ, आशुतोष मिश्र, मोनू उमर, चंदन सिंह, आकाशबली, श्रीपति त्रिपाठी, कौशल साहू, अनुराग अग्रहरी, लवकुश केशरी आदि गणमान्यों की उपस्थिति रही।
