विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नोएडा सेक्टर 9 के पार्क में ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 33 स्थित सेवाकेंद्र के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें सेवाकेंद्र की अतिरिक्त मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने वृक्षारोपण का महत्व बताया कि पेड़ पौधों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना करना निराधार है। यदि वृक्ष ही नहीं होंगे, तो मनुष्य ना इतना तो सांस ले पाएगा ना ही उसे खाने के लिए अन्न मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि वृक्ष और मनुष्य का आपस में गहरा संबंध हैं। वृक्ष दुनिया का एकमात्र जीव है जो हमेशा देता ही है, वह कभी स्वयं अपना फल नहीं खाता ना ही अपनी छाया स्वयं के लिए प्रयोग करता है। वह हमें दया भाव सिखाता है।
वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ दया, करुणा, सहनशीलता, शांति व प्रेम आदि गुणों को स्वयं जागृत करने की प्रेरणा प्राप्त कर सकते हैं। एक वृक्ष की पालना करना एक पुत्र की पालना करने के समान है। इस प्रकार से वृक्ष लगाना और उसकी पालना करना हम सब का परम धर्म हो जाता है।
कार्यक्रम के दौरान पार्क मे मुख्य रुप से गुडहल, नीम, कनेर, सहजन आदि के पेड़ लगाए गए। इन सभी वृक्षों का “कल्पतरू” एप के द्वारा पंजीकरण भी किया गया। जिसमें इन वृक्षों के रखरखाव की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर बी.के.सुधीर भाई ,निपुण भाई ,उमेश भाई दिलीप भाई ,पंकज भाई ,रवि भाई, कामना बहन, मोनिका बहन, प्रिया बहन , पूनम बहन तथा नोएडा महानगर पर्यावरण गतिविधियों के सह संयोजक राजीव गोयल भी उपस्थित रहे l