पूर्वांचल में खेल की नई इबारत लिखेगा वालीबाल प्रतियोगिता- सहजानंद राय

  • वालीबाल महाकुंभ में चला संघर्षपूर्ण मुकाबलों का दौर
  • 71वीं सीनियर स्टेट वालीबाल चैंपियनशिन प्रतियोगिता

आशुतोष चर्तुवेदी, ब्यरो चीफ दैनिक समाज जागरण

मऊ : उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला वालीबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 71वीं सीनियर स्टेट वालीबाल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में शुक्रवार को लीग राउंड के अनेकों मुकाबले खेले गए। देर शाम तक लीग राउंड के मुकाबले चलते रहे, शनिवार से क्वार्टर फाइनल मैच प्रारंभ हो जायेंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय रहे। जिन्होंने मैच आरंभ होने से पहले सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला बढ़ाया। उन्होंने आयोजक मंडल को जनपद में प्रतियोगिता के आयोजन की बधाई दी। कहा कि यह प्रतियोगिता पूर्वांचल में खेल की नई इबारत लिखेगी। शुक्रवार को होने वाले मैच में पुरुष वर्ग में देवरिया ने बिजनौर को 25-16, 25-14 एसएसबी लखनऊ ने मेरठ को 25-14, 17-25, 25-18 जालौन ने साई रायबरेली को 21-25, 30-28, 25-22 शामली ने आजमगढ़ को 25-16, 25-23 जाट रेजीमेंट ने चंदौली को 25-21, 25-20 अयोध्या ने प्रयागराज हास्टल को 25-18, 25-23 गाजियाबाद ने शाहजहापुर को 25-16, 23-25, 25-23 अयोध्या हास्टल ने सहारनपुर को 25-14, 25-17 मऊ ने बांदा को 23-25, 25-16, 25-15 साया अकादमी ने बुलंदशहर को 25-11, 25-07 से पराजित किया। महिला वर्ग के मुकाबलों में लखनऊ विश्वविद्यालय ने टीएवी वाराणसी को 25-24, 23-25, 25-18 सिद्धार्थनगर ने लखनऊ को 25-19, 25-16 देवरिया ने बलिया को 25-18, 25- 23, एसएसबी लखनऊ ने सुल्तानपुर को 25-04, 25-06 हिंद अकादमी आजमगढ़ ने बांदा को 25-02, 25-05, वाराणसी ने मऊ को 25-01, 25-02 से पराजित किया। इस अवसर पर वालीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी, प्रयागराज वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय, सीपी यादव, धर्मेश शाही, बीएन मिश्र, उपेंद्र बहादुर सिंह, बृजेश सिंह सेंगर, डा. राम शिरोमणि सिंह, विमल पांडे, आनंद शर्मा, पंकज शुक्ला, साधु यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्पल राय के साथ धर्मेश शाही आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रमोद राय ने किया। निर्णायक की भूमिका विष्णु सिंह, विनोद कुमार सिंह, फूलचंद गुप्ता, अजय वर्मा, यशवंत सिंह, शिवाजी सिंह, हरिशंकर सिंह, मोहम्मद आदिल, बृजेश मौर्य, सत्येंद्र पांडे, सीबी मिश्र, यशवंत पटेल, सुरेश मिश्र, संतोष पटेल, धनंजय राय व रविकांत यादव आदि ने निभाई।