वार्ड नं 15 बना नगर पंचायत के कूड़ा फेंकने का अड्डा।*

दैनिक समाज जागरण संवाददाता/शिव प्रताप सिंह
    ओबरा, सोनभद्र। जहां नगर पंचायत ओबरा के द्वारा कुछ सीमित वार्डों का ही सुंदरीकरण करने में लगा हुआ है, वहीं वार्ड 15 में रहने वाले रहवासियों का कहना है की नगर पंचायत के द्वारा सभी वार्डो का कुड़ा कचड़ा नगर पंचायत के ट्रैक्टरों द्वारा सुबह-सुबह  इकट्ठा करके वार्ड नं 15 सेक्टर 9 स्थित बने मकानों के बीच खाली स्थान पर फेंक दिया जाता है, जिससे वहां कूड़े का अंबार बन चुका है । जिससे वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण की समस्या के साथ साथ संक्रामक रोग फैलने की संभावना बन चुकी है । जिस  ओर नगर पंचायत के द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता । जिससे वहां रहने वाले लोग तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं । कूड़ा कचरा के बने अंबार के बगल से ही आवागमन 24 घंटे होता रहता है । जिस ओर  नगर पंचायत का ध्यान ना देना चिंता का विषय बना हुआ है ।  क्या वार्ड नं 15 नगर पंचायत के द्वारा केवल कूड़ा कचरा फेंकने के लिए ही विस्तारित कारण क्षेत्र में लिया गया है।  वार्ड 15 में निवास कर रहे निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत के द्वारा नगरों के सुंदरीकरण व साफ सफाई के नाम पर सरकारी धन का केवल शोषण किया जा रहा है ना कि दोहन  जिसका प्रमाण सरकारी मद  से खर्च किए गए धन के विवरण से लिया जा सकता है । और वार्ड 15 सेक्टर 9 कूड़े के ढ़ेर में तब्दील होता जा रहा है इस ओर नगर पंचायत ओबरा का ध्यान देने की आवश्यकता है।