कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में पानी की संकट

दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),23जून 2023:-

मुसाबनी सुरदा क्रॉसिंग स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में पानी की घोर किल्लत हो गई है. विद्यालय परिसर स्थित सभी चापाकल जलस्तर कम होने के कारण फेल हो गए हैं। प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने पहल करते हुए शुक्रवार को दो टैंकर पानी की व्यवस्था करायी. प्रमुख ने बताया कि इस विद्यालय में 500 छात्राएं रहकर पढ़ती हैं, छात्राओं को पानी की कमी से परेशानी हो रही है। वार्डन संगीता पांडे ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से विद्यालय में बोरिंग कराने व पानी की समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई हैं। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय टोप्पो ने बताया कि केजीवीवी सुरदा में पानी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक पहल की जा रही है।