छह मीटर बढ़कर स्थित हुए चंबल नदी का जलस्तर

पिनाहट। मध्यप्रदेश राजस्थान‌ मे लगातार हो रही बारिश के साथ कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर छह मीटर बढ़कर स्थिर हो गया है।
मध्यप्रदेश राजस्थान में लगातार हो रही बारिश का पानी नदी में आने साथ साथ कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद रविवार शाम तक चार मीटर बढ़कर 114 पर पहुंच गया था। जो सोमवार सुबह करीब आठ बजे तक दो मीटर और बढ़कर 116 पर पहुंच गया। जिसके बाद दिन भर नदी का जलस्तर थम गया। जो शाम तक 116 मीटर पर ही बना रहा। बतादे कि पिनाहट घाट पर लगे मीटर के अनुसार चेतावनी का निशान 127 पर है। जबकि खतरे का निशान 130 पर है। प्रशासन अभी कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से इनकार कर रहा है। एसडीएम बाह सृष्टि ने बताया कि बारिश का पानी है।‌बैराज से पानी नहीं छोड़ा गया है। फिर भी टीमें अलर्ट पर है।