सुनील बाजपेई
कानपुर। देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में तमंचे के बल पर भूसा व्यापारी से एक लाख लूट लिए गये लेकिन प्रार्थना पत्र देने के बाद भी इस मामले की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं की गई है। वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहे भूसा व्यापारी विपिन कुमार पुत्र मैकू लाल निवासी ग्राम -रायपुर पोस्ट कसोलर धाना मंगलपुर के मुताबिक उसके साथ यह घटना बीती12 मार्च को उस समय हुई जब वह महतौली में 7 ट्राली भूसा बेचने के बदले मिले एक ताख रुपया लेकर अपने घर जा रहा था।
पीड़ित भूसा व्यापारी विपिन कुमार द्वारा पुलिस को दिए गये प्रार्थना पत्र के अनुसार जैसे ही वह उदयपुर व गंगदासपुर बम्बा पर पहुंचे तो गोलू ने संग्राम और राधे को भेजकर ट्रैक्टर को बम्बा पर रुकवा कर सीने पर तमंचा लगाते हुए भूसा बेंचने के बदले मिले एक लाख रूपये लूट लिया। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इस दौरान उसने शोर भी मचाया जिसके बाद लुटेरे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
भूसा व्यापारी विपिन कुमार के मुताबिक 112 नंबर पर सूचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारी की दी गई सूचना के मुताबिक आरोपियों के घर पर छापा भी मारा जहां पर लूट के आरोपी लोगों नेपुलिस पर पथराव कर दिया और फिर पकड़े जाने के पहले ही फरार भी हो गए। भूसा व्यापारी विपिन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने उसके साथ लूट की इस घटना को अंजाम दिया है उन सभी आरोपियों का अपराधी माड़ा गैंग से भी सम्बन्ध है। फिलहाल लूट जैसी इस गंभीर वारदात की रिपोर्ट अभी तक दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित ने इसके लिए अधिकारियों से भी गुहार लगाई है।