नवादा:जिले में अपराध पर नकेल कसेगा। अपराध उन्मूलन प्राथमिकता में होगी। किसी भी हाल में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे वे कितने भी बड़े या रसूखदार क्यों न हो। शराब तथा अवैध बालू कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। नवादा एसपी गौरव मंगला ने ये बातें कौआकोल थाना में कही। उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में शराब का निर्माण व कारोबार होगा, वहां के पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। थाने के अधिकारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। जिले में पदस्थापित होने के बाद एसपी पहली बार क्षेत्र भ्रमण और निरीक्षण के लिए कौआकोल थाना पहुंचे थे। एसपी ने इस दौरान कांडों की समीक्षा की। कौआकोल थाने की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने तथा न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के कार्य में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान एसपी पत्रकारों से भी मिले। कहा कि अपराध तथा अपराधियों से किसी भी हाल में समझौता नहीं होगी तथा नवादा को अपराध मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।