पप्पू यादव की टेंशन बढ़ाएंगे मुकेश सहनी ?

वह खुद को “सन ऑफ मल्लाह” कहते हैं और निषादों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं

पूर्णिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

लालू यादव और तेजस्वी की पहल पर मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन में शामिल हो गई है। आरजेडी ने अपने कोटे से 3 लोकसभा सीटें मुकेश सहनी की झोली में डाल दिया है। अब राजद 23 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी और गोपालगंज, झंझारपुर तथा पूर्वी चंपारण की सीटों पर वीआईपी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। सियासी गलियारे में चर्चा है कि यह गठजोर पप्पू यादव के लिए टेंशन पैदा कर सकता है जिन्होंने लालू और कांग्रेस की खिलाफत करके पूर्णिया से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है। वहां आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के संतोष कुशवाहा का सामना करना है।

ताजा पॉलिटिकल डेवलपमेंट के बाद पूर्णिया में महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती ने वीआईपी के नेताओं के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने पहली बार पूर्णिया में अति पिछड़ी जाति के महिला को उम्मीदवार बना कर सम्मान देने का काम किया है। उससे भी बड़ी बात बीमा भारती ने यह कहा कि निषाद समाज का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। दावा किया कि वीआईपी अब महागठबंधन का हिस्सा हो गयी है तो निषाद समाज और उनके समर्थकों का एकजुट वोट उन्हें मिलेगा। इससे कोई नहीं रोक सकता। पूर्णिया में
मुकेश सहनी का कार्यक्रम भी लिया जाएगा। इससे पहले मुकेश सहनी भी कह चुके हैं कि वे महागठबंधन के साथ हैं और सभी लोकसभा क्षेत्रों में अपने समर्थकों का वोट अपने साथी दलों के प्रत्याशियों को दिलवाएंगे। वह खुद को सन ऑफ मल्लाह कहते हैं और निषादों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। इधर बीमा भारती दावा करती हैं कि मुकेश सहनी के आने से महागठबंधन की ताकत बढ़ गई है जिसका फायदा उम्मीदवारों को मिलेगा।