सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला पुरस्कार

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर, वाराणसी । फूलपुर के करवल कालोनी द्वारा बीते दिनों हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता को रविवार को एक समारोह के दौरान दर्ज़नो विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप कुमार सोनकर ने अपनी मेधा का परचम फहराने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वालों में कक्षा 9 व 12 के आकाश गिरी (सीएचएस कमच्छा), संदेश यादव (एसपी इंटर कॉलेज, कठिराव), कोमल सरोज (एसपी इंटर कॉलेज, भाऊपुर), आसना गुप्ता, निलेश कुमार वर्मा, राहुल यादव (पब्लिक इंटर कॉलेज, केराकत जौनपुर), प्रिन्सी विश्वकर्मा शामिल रहे। वहीं, 6 से 8 तक के मेधावियों में सौरभ यादव, विशेष कुमार सिंह, प्रगति वर्मा, प्रिन्सी वर्मा, शालू यादव, अमन वर्मा, जान्हवी यादव, अनुराग यादव, अनुकृति वर्मा, अक्षय यादव, देवांश मौर्या, अभिषेक यादव, पलक यादव व शिवांश मौर्या शामिल रहे।
वहीं विशिष्ट अतिथि , डा0 सुजान करवल, राजकुमार गुप्ता, सुरेश पटेल (प्रधान), संतोष अग्रहरि, डा श्याम बहादुर यादव,शनि कुमार रहे। अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार करवल ने की।