थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय और सायबर सेल की तत्परता से यात्री का नोट व जेवरात से भरा बैग मिला

विजय तिवारी
शहडोल। नोट एवं जेवरात से भरा एक यात्री का बैग बस मे छूट गया है की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने त्तपरता दिखाते हुए अपनी सूझ बुझ एवं सायबर सेल के माध्यम से यात्री का बैग ढूंढ कर उसे वापस कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर ब्यौहारी थाना मे सूचना दी गई कि बस स्टैण्ड ब्यौहारी से रामचन्द्र पाण्डेय का बैग किसी बस मे छूट गया है। जिसमे दो लाख रुपय नगदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लगभग तीन लाख रूपए है । सूचना के बाद थाना प्रभारी द्वारा इसकी तस्दीक के लिए प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह को बस स्टैण्ड ब्यौहारी रवाना किया गया। फरियादी पाण्डेय व्दारा बताया गया कि मैने स्वाती बस की सीट मे अपना एक कत्थे रंग का छीटदार बैग और एक नीले रंग का झोला रखा था मै झोला रखने के बाद आटो से अपनी पत्नी को उतारकर जब बस मे पहुचा तो देखा की मेरा बैग एव झोला नही था। उसमे दो लाख रुपये नगद तथा पत्नी के गहने सोने की चैन, झुमका, मोहर, मंगलसूत्र, पायल, लड्डू गोपाल एव पत्नी का एक की पैड मोबाईल कुल कीमती लगभग पांच लाख रूपए रखे हुये है ।

बस कंडेक्टर से संपर्क करने पर मिली जानकारी

प्रधान आरक्षक द्वारा तत्काल बस एजेन्टो से पूछताछ की गई। स्वाती बस के कंडेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय के मोबाईल नम्बर पर फोन कर बस को चेक कर जानकारी देने के लिये कहा। बस कंडेक्टर द्वारा बस मे कोई कत्थे रंग का बैग एव नीले रंग का झोला नही रखा होना बताया गया । जिसके बाद तत्काल सायबर सेल शहडोल से मोबाईल नम्बर की लोकेशन प्राप्त की गई । जो मोबाईल का लोकेशन खामघाटी का होना पाया गया । बस स्टैण्ड ब्यौहारी से रामनगर के लिये स्वाती बस के छूटने के समय 1 बजकर .50 मिनट पर सीधी जाने के लिये कौन सी बस, बस स्टैण्ड ब्य़ौहारी से छूटती है पता किया गया तब जानकारी प्राप्त हुई की दीपक बस सर्विस की उसी समय सीधी के लिये छूटती है। दीपक बस सर्विस के कंडेक्टर भानू के मोबाईल नम्बर पर फोन लगाकर थाना प्रभारी एवं प्रधान आरक्षक द्वारा बस चेक करने को कहा गया कंडेक्टर भानू द्वारा बस चेक करने के पश्चात कत्थे रंग का छीटदार बैग एव नीले रंग का झोला बस की पिछली सीट की नीचे रखा होना बताया गया। जिसे ब्योहारी मंगाकर फरियादी के सुपुर्द कर दिया गया ।

दूसरी बस मे रख दिया था सामान

सम्पूर्ण जांच मे यह पाया गया कि आवेदक द्वारा अपना बैग गलती से रामनगर जाने वाली बस की बजाय सीधी जाने वाली बस मे रख दिया था जो पुलिस द्वारा तत्परता से त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक को उसका पूरा सामान वापस दिलाया गया । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक रणबहादुर सिंह, आरक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा (सायबर सेल), व आरक्षक अमृत लाल यादव की सराहनीय भूमिका रही।