समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक में पांच किमी के भीतर चार गेहूं क्रय केंद्र वहीं दूर के किसान हुए वंचित।इस अव्यवस्था को लेकर किसानों में नाराजगी बढ़ गई है।
बी पैक्स आयर से 4 किमी पर बी पैक्स भैठौली और भैठौली से दो किमी पर गोसाईपुर छोटा व भैठौली से लगभग पांच किमी पर गोसाईपुर मोहाव में दो क्रय केंद्र, एक बी पैक्स और दूसरी सटी हुई खाद्य एवम रसद विभाग (विपणन)का क्रय केंद्र खोला गया है। वहीं 15 किमी दूर चक्का ,औसानपुर,गोकुलपुर , सरायकाजी ,अनौरा ग्राम पंचायत के किसानों के नजदीक कोई क्रय केंद्र न होने से जहां नाराज हैं वहीं आक्रोशित हैं कि हरहुआ बी पैक्स या नजदीक में गेहूं क्रय केंद्र खोला जाय।
भाजपा हरहुआ मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा व अरुणेंद्र सिंह ने कहा कि हरहुआ ब्लाक के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम पंचायत शहरी क्षेत्र से प्रभावित है। पश्चिमी क्षेत्र में अभी ग्राम पंचायत में खेती की जाती है। ऐसे में गेहूं क्रय केंद्रों की संख्या इधर होनी चाहिए।लेकिन इस नहीं किया जाना किसान हित मे नही है।
दर्जनों गांवों के किसानों की सुविधा को लेकर नजदीक में क्रय केंद्र खोलने की मांग की है।